महात्मा गांधी की पोती आज शनिवार को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात करने पहुंचीं. गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं और किसानों से उनका हालचाल लिया.
दिल्ली से सटे कई बॉर्डर पर किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. देश की कई चर्चित हस्तियां बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मिल चुकी हैं. अब महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य भी आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से मिलने गईं. तारा गांधी भट्टाचार्य राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय की अध्यक्ष भी हैं.
तारा गांधी भट्टाचार्य के साथ नई दिल्ली के राजघाट स्थित केंद्रीय गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही और राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय के निदेशक आना मलाई भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इनके अलावा सर्व सेवा संघ सेवाग्राम आश्रम के अशोक शरण और केंद्रीय गांधी स्मारक राजघाट के संजय सिंह भी साथ में थे.
ट्रैफिक रूट में बदलाव
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए कई मार्गों में बदलाव किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर दोनों तरफ से बंद कर दिए गए हैं. पुलिस ने दूसरी सीमा से यात्रा करने का अनुरोध किया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया कि टिकरी, धनसा और झारोदा बॉर्डर दोनों तरफ से यातायात के लिए बंद है. लिहाजा आने-जाने के लिए दूसरे रूट का इस्तेमाल करें.
अन्य बॉर्डर्स सिंघु, पियाउ मनियारी, हरेवली, मुंगेशपुर सीमाएं बंद हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि औचंदी, सबोली, लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खुली हुई हैं.