उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खान के नाम से फेसबुक पर दो फर्जी आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है. इन फर्जी आईडी पर पोस्ट भी डालनी शुरू कर दी गई थीं. पता चलते ही नगर विकास मंत्री आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू ने गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आईटी एक्ट के तहत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
आजम खान के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला पहले भी आ चुका है. आजम खान के मीडिया प्रभारी शानू के मुताबिक उन्हें हाल में पता चला कि मंत्री के नाम से दो फर्जी आईडी बनाकर उन पर लगातार पोस्ट डाली जा रही हैं. जब उन्होंने खुद इन फर्जी आईडी को देखा तो रिपोर्ट दर्ज कराई. शानू ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. शानू ने आशंका जताई कि ये आजम खान के विरोधियों की साजिश हो सकती है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच साइबर सेल से कराई जाएगी. रामपुर के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगा.