उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र में गुरुवार को खनन के लिए रखे गए विस्फोटक पदार्थों में अज्ञात कारणों से धमाका हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के रासप्रहरी खनन क्षेत्र में एक खदान परिसर में स्थित कमरे में खनन में इस्तेमाल की जाने वाली जिलेटिन छड़ें रखी हुई थीं. कमरे में कुछ अन्य विस्फोटक भी रखे थे. दोपहर करीब दो बजे उनमें अज्ञात कारणों से विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
दुर्घटना में आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जाती है. सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
-इनपुट भाषा से