लखनऊ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रही वाराणसी की छात्रा ने एक शिक्षक पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. मामले की एफआईआर लखनऊ के पीजीआई थाने में 13 जनवरी को दर्ज हुई है.
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र निवासी छात्रा अंसल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. छात्रा का आरोप है कि सोनभद्र के राबर्ट्सगंज पुसौली की इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी मनीष कुमार पाठक उर्फ राज, जो लखनऊ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक है, ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए.
छात्रा के मुताबिक मनीष उसे अंसल सुशांत सिटी निवासी अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजकुमार विश्वकर्मा के मकान में ले गया. वहां वह उसके साथ पत्नी की तरह रही. आरोप है कि इस दौरान मनीष उसके साथ रेप करता रहा. बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया.
छात्रा ने 24 नवंबर, 2013 को वाराणसी के चेतगंज थाना में मनीष के खिलाफ तहरीर दी थी. चूंकि घटनास्थल लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का था, इसलिए चेतगंज थाना में उसकी तहरीर पर रिपोर्ट लिखकर मामला यहां ट्रांसफर कर दिया गया. पीजीआई इंस्पेक्टर अजीत सिंह चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
उधर, एडीजी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मनीष ने खुद को शादीशुदा बताते हुए उनका मकान किराए पर लिया था. इसका कॉन्ट्रैक्ट भी है और मनीष चेक से पैसा जमा करता था. दोनों सिर्फ पांच-छह महीने ही मकान में रहे, इसके बाद आपस में विवाद हो गया. मकान छोडऩे के बाद छात्रा ने उनसे मदद मांगी, लेकिन उन्होंने पुलिस के पास जाने की सलाह दी.