scorecardresearch
 

सपा पर फायर हुए ओवैसी, अंबेडकर को बताया गांधी से बड़ा नेता

ओवैसी ने कहा, 'मुझे यहां पहले रैली नहीं करने दी गई थी इसलिए यहां तक पहुंचने में इतना वक्त लग गया. मुझे पता नहीं कि सपा सरकार मुझसे डरती क्यों हैं.'

Advertisement
X
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जनसभा को संबोधित किया और एक बार फिर सपा सरकार पर बरसे.

सपा से पूछा- मुझे डरते क्यों हो?
ओवैसी ने कहा, 'मुझे यहां पहले रैली नहीं करने दी गई थी इसलिए यहां तक पहुंचने में इतना वक्त लग गया. मुझे पता नहीं कि सपा सरकार मुझसे डरती क्यों हैं.' उन्होंने कहा, 'मेरे पास करोड़ों रुपये नहीं हैं. नोएडा में जमीन नहीं है. मेरे पास संसद में सिर्फ एक सीट है. जबकि सपा के पास एक ही परिवार से 5-5 सीटें हैं. फिर भी वे मुझसे डरते क्यों हैं?'

अंबेडकर को बताया सबसे बड़ा नेता
एआईएमआईएम चीफ ने यह भी कहा कि गांधी, लोहिया और पटेल बड़े नेता थे, लेकिन मेरा मानना है कि अंबेडकर इन सबसे बड़े थे. ओवैसी ने हाल में फैजाबाद में कहा था कि अगर आज लोहिया जिंदा होते तो मेरा हाथ पकड़कर मुझे यहां लेकर आते.'

Advertisement

बोले- मैं बार-बार आऊंगा तो बरसात भी आएगी
ओवैसी जहां रैली कर रहे थे, वहां बारिश हुई थी. उन्होंने कहा, 'मैं जब से यहां आया हूं बरसात शुरू हो गई है. अगर वो मुझे यहां जल्दी-जल्दी आने देंगे तो भगवान ज्यादा बरसात करेंगे, जिससे सूखे से परेशान किसानों को फायदा होगा. लेकिन आप वादा करें कि मुझे उत्तर प्रदेश आने से कोई न रोक पाए. मैं आपका हाथ थामूंगा और आपके अध‍िकारों के लिए लड़ूंगा.'

Advertisement
Advertisement