
Diesel Online Delivery: बढ़ते ऑनलाइन मार्केट में कॉम्पिटिशन को देखते हुए अब भारत पेट्रोलियम कंपनी ने डीजल की भी ऑनलाइन बुकिंग के बाद होम डिलीवरी सेवा शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत सोमवार को यूपी के बिजनौर के एक पेट्रोल पंप से की गई. ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद आपको डीजल आपके घर पर कंपनी उपलब्ध कराएगी. यह डीजल आपको जेरी कैन के माध्यम से उपलब्ध होगा.
बिजनौर में भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा मामचंद गिरीलाल पेट्रोल पंप से डीजल की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है. योजना का शुभारंभ शहर विधायक सूची मौसम चौधरी ने फीता काटकर किया. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन मार्केट मैं लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए कंपनी ने पेट्रोलियम पदार्थों की भी ऑनलाइन बुकिंग के बाद होम डिलीवरी सेवा शुरू की है. इसके लिए एक ऐप और एक कॉल सेवा शुरू की गई है, जिसके द्वारा आप ऐप पर ऑनलाइन डीजल की बुकिंग करा सकते हैं.
इसके अलावा, कॉल करके भी आप यह सेवा ले सकते हैं. यह कंपनी के पेट्रोल पंप की जिम्मेदारी होगी कि वह बुकिंग के बाद जहां पर भी इस सेवा को मांगा जाएगा वहां पर डीजल पहुंचाएगी. ऑर्डर मिलने के बाद क्वालिटी और क्वांटिटी को ध्यान में रखते हुए सेवा को उपलब्ध कराया जाएगा और यह उस पंप की जिम्मेदारी होगी, जिस पेट्रोल पंप से सोमवार से बिजनौर जनपद में यह सेवा शुरू की जा रही है. यह जनपद बिजनौर में पहली सेवा शुरू हुई है और आगे इसे और भी स्थानों पर लागू किया जाएगा.

कितने रुपये में बिक रहा है पेट्रोल-डीजल
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले कई दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर टिकी हुई है. वहीं, डीजल का भाव भी 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ईंधन के दाम सबसे ज्यादा है. मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के करीब जबकि डीजल 94 रुपये लीटर के पार है. वैट और भाड़ा दर के कारण राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये में एक लीटर पेट्रोल और 86.80 रुपये में एक लीटर डीजल की बिक्री हो रही है.