scorecardresearch
 

गाजियाबाद: जानलेवा बना कोहरा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर टकराई 25 गाड़ियां, 1 की मौत

दिल्ली एनसीआर में आज की सुबह कोहरे में डूबी रही. इस वजह से गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त में छोटी और बड़ी गाड़ियां शामिल हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हादसा
  • आपस में टकराई 25 गाड़ियां
  • एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

दिल्ली एनसीआर में आज की सुबह कोहरे में डूबी रही. इस वजह से गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त में छोटी और बड़ी गाड़ियां शामिल हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.  

बता दें कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला था. इस वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर कई छोटी-बड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे की वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जाम की हटाया. बता दें कि हादसे की वजह से सड़क पर कई गाड़ियों की कतार लग गई है. इन गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है. 

हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

ये दुर्घटना ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुई है. पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से वाहन चलाएं. पुलिस ने कहा है कि संभव हो सके तो इस समय यात्रा करने से बचें, लेकिन अगर घर से निकलना ही हो तो रास्ते में बाएं चलें, डीपर का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे यात्रा करें. 

Advertisement

बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरा कायम रह सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. 

 

Advertisement
Advertisement