लखनऊ में एक पिता की हैवानियत सामने आई है. वह अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. बेटी ने मां से यह बात बताई, तो मामला पुलिस तक पहुंचा. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के सआदतगंज में एक अधेड़ रिक्शा चालक रहता है. उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. इसके बाद उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर अपनी बेटी के साथ अगल रहने लगी. तलाक के बाद उसका पति फिर से पत्नी के पास आने-जाने लगा.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर शाम रिक्शा चालक अपनी पत्नी के घर पहुंचा. वहां उसकी बेटी अकेली थी. उसने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दि या. मां के पहुंचने पर पीड़ित बेटी ने आपबीती सुनाई.
शुक्रवार को सआदतगंज पुलिस थाने युवती की मां ने शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.