scorecardresearch
 

दर्दनाक हादसा, UP के बांदा में खेत में करंट लगने से दादा-पोती की चली गई जान

गुगौली गांव में गुरुवार को खेत में काम करने के दौरान 62 साल के इमामुद्दीन की पोती टूट कर लटक रहे तार के संपर्क में आ गई. उस तार में बिजली होने की वजह से इमामुद्दीन की 17 साल की पोती झुलस गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के बांदा में दर्दनाक घटना
  • खेत में करंट लगने से दादा-पोती की मौत
  • पोती को बचाने गए दादा को भी लगा करंट

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक घटना हुई है. खेत में करंट लगने की वजह से दादा और पोती की मौकै पर ही मौत हो गई. यह घटना बांदा जिले के गुगौली गांव की है.

गुगौली गांव में गुरुवार को खेत में काम करने के दौरान 62 साल के इमामुद्दीन की पोती टूट कर लटक रहे तार के संपर्क में आ गई. उस तार में करंट होने की वजह से इमामुद्दीन की 17 साल की पोती झुलस गई. पोती को करंट लगता देख कर उसके दादा दौड़कर बचाने पहुंचे जिससे उन्हें भी करंट लग गया.

ये भी पढ़ें: योगिता के शव को जला देना चाहता था आरोपी डॉक्टर, जमा की थीं लकड़ियां

करंट लगने से दादा-पोती दोनों झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर चिल्ला थाने के प्रभारी रामाश्रय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अपने दादा इमामुद्दीन के साथ जंगल में मवेशी चरा रही आशरा खंभे से टूटकर लटक रहे तार में प्रवाहित बिजली की चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें: सपा नेता ने खाया जहर, तेजप्रताप पर परेशान करने का लगाया आरोप

Advertisement

सिंह ने बताया कि पोती की चीख सुनकर बचाने गये इमामुद्दीन भी झुलस गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा कर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गया है और घटना की सूचना अधिकारियों को दे दी गयी है.


 

Advertisement
Advertisement