हिंसा से प्रभावित यूपी का सहारनपुर अब धीरे धीरे शांत हो रहा है. शहर में आज कर्फ्यू में ढील दी गई. रविवार को कोई अप्रिय घटना नहीं होने पर प्रशासन ने यह फैसला लिया है. सीएम अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ बैठक कर सहारनपुर के हालात का जायजा लिया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीनियर अफसरों के साथ मीटिंग की है.
शहर के सड़क बाजार, कुतुब, जनकपुर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में दस बजे से 2 बजे तक ढील दी गई है. थाना मंडी, कोतवाली देहात समेत कुछ इलाकों में 3 बजे से शाम 7 बजे तक ढील दी जाएगी. अगर हालात ठीक रहे तो अगले दिन भी ढील मिलेगी.
सहारनपुर में हालात काबू में हैं. शहर पर ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जा रही है. सहारनपुर की हिंसा में अब तक 36 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
फिलहाल शहर में सभी स्कूल 30 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं. आगे का फैसला हालात देखने के बाद लिया जाएगा. यूपी के गवर्नर राम नाइक का कहना है कि वो हालात पर नजर रख रहे हैं.
प्रशासन के आलाअधिकारी जवानों के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. शनिवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 33 लोग घायल हो चुके हैं.