मुजफ्फरनगर शहर के जामियानगर इलाके में घर के बाहर मवेशी रखने की बात पर पड़ोसियों ने गोलीमार कर एक महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घर के बाहर मवेशी बांधने की बात पर बहस गरमाने के बाद मुजम्मील और रहमान अली ने अपनी पड़ोसन शेरनिशा (32) की सोमवार को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर एक आरोपी रहमान अली को गिरफ्तार कर लिया. महिला का शव पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया गया है.
एक अन्य युवती का शव बरामद
एक अन्य घटना में पुलिस ने सोमवार को जिले के बुधाना कस्बे में एक 20 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया है. आशंका है कि लड़की की हत्या की गई है. लड़की की पहचान अभी नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.