scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में महिला जज के साथ रेप की कोशिश के बााद अखिलेश सरकार सवालों के घेरे में

महिला मजिस्ट्रेट के साथ उनके घर में घुस कर दुराचार के प्रयास के बाद सरकार पूरी तरह बैकफुट पर है. अलीगढ़ के कलक्टर यानी डीएम साहब के कार्यालय पर तैनात होमगार्ड भतीजी को लगभग आठ माह पूर्व गांव के चार दबंग उठा ले गए थे, आज तक किसी दबंग की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

महिला मजिस्ट्रेट के साथ उनके घर में घुसकर दुराचार के प्रयास के बाद सरकार पूरी तरह बैकफुट पर है. अलीगढ़ के कलक्टर यानी डीएम साहब के कार्यालय पर तैनात होमगार्ड भतीजी को लगभग आठ माह पूर्व गांव के चार दबंग उठा ले गए थे, आज तक किसी दबंग की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अलीगढ़ में महिला जज से दुष्कर्म के प्रयास के बाद सरकार पूरी तरह बैकफुट पर है, मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ अपने विशेष दूत के रूप में गुरुवार को गृह सचिव दीपक सिंघल और उत्तर प्रदेश के DGP ए.एल. बनर्जी को भेजा. खुद सूबे के प्रमुख सचिव गृह दीपक सिंघल ने माना की मुख्यमंत्री जी कानून व्यवस्था के प्रति बेहद गंभीर है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव  दीपक सिंघल ने कहा, 'हमको माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्पष्‍ट कहा है कि अपराधियों के प्रति सख्त कार्रवाई होनी है. अगर हमारे अधिकारी वो चाहे पुलिस के हो या प्रशाशन के हो, ऊपर के हो या नीचे के हो अगर ढिलाई बरत रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी है.'

उधर अलीगढ़ में पहले महिला वकील के साथ गैंगरेप और बाद महिला जज दुष्कर्म के प्रयास की घटना से महिला वकीलों में बेहद नाराजगी है. डीएम कार्यालय के होमगार्ड भोला सिंह ने कहा, 'लड़की का मामला है , मेरी भतीजी को आठ माह पूर्व ले गए थे न तो आज तक किसी मुलजिम की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई कार्रवाई.'

Advertisement

डीएम यानी जिले का सबसे बड़ा अधिकारी,जब डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड न्याय के लिए भटक रहा है तो आप खुद उत्तर प्रदेश के हालात समझ सकते हैं. अलीगढ़ के नवांगतुक एसएसपी नितिन कुमार के ऑफिस के बाहर फरियादियों की लाइन लगी रहती है. थानों पर सुनवाई न होने से पीड़ित जनता कप्तान के ऑफिस के बाहर जमी है.

Advertisement
Advertisement