scorecardresearch
 

नोएडा में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 50 हुए, 24 घंटे में सिर्फ एक मामला आया सामने

गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 7 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. इनमें एक 81 साल का वृद्ध भी शामिल है. गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोरोना के 3561 सैंपल लिए जा चुके हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)

  • अब तक नोएडा में कोरोना के कुल 138 मामले आ चुके हैं सामने
  • 88 मरीज इलाज से हो चुके हैं ठीक, अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के एक्टिव मामले अब कम होने लगे हैं. यहां कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर सिर्फ 50 रह गई है. गुरुवार को गौतम बुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित सिर्फ एक मामला ही सामने आया है. गुरुवार को 112 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें से सिर्फ एक 27 साल की महिला ही संक्रमित पाई गई.

महिला सेक्टर 121 की रहने वाली है. नोएडा में जिस तरह की सख्ती है, उसे देखकर लगता है कि लॉकडाउन 3 मई के बाद भी जारी रह सकता है. नोएडा में अब तक कुल 138 कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमें से 88 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस तरह अब नोएडा में कोरोना के कुल 50 एक्टिव मामले बचे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 7 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. इनमें एक 81 साल का वृद्ध भी शामिल है. गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोरोना के 3561 सैंपल लिए जा चुके हैं. 9 दिन पहले 22 अप्रैल को नोएडा ने दिल्ली से लगे अपने बॉर्डर को भी सील कर दिया था. नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस और प्रशासन की सख्ती बढ़ने के बाद अब यहां कोरोना के मामलों में कमी आई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन के दौरान नोएडा प्रशासन ने दिल्ली आने जाने वाले सिर्फ उन 2161 लोगों को पास दिया गया, जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं. जिन लोगों के पास मूवमेंट पास नहीं है, उनको नोएडा बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

नोएडा में फिलहाल 54 हॉटस्पॉट इलाके हैं, जिनमें से 21 ग्रीन हॉटस्पॉट हैं, 24 रेड हॉटस्पॉट इलाके हैं, जबकि 9 ऑरेंज हॉटस्पॉट इलाके हैं. नोएडा प्रशासन ने बॉर्डर सील करने का फैसला भी इसीलिए लिया गया था, क्योंकि तकरीबन 29 मामले नोएडा में ऐसे पाए गए थे, जो दिल्ली से संक्रमण लेकर नोएडा पहुंचे.

Advertisement
Advertisement