scorecardresearch
 

कोरोना: आगरा में 9 नए मामलों की पुष्टि, मरीजों की संख्या 380 के पार

ताज नगरी आगरा में 9 और मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही मरीजों की तादाद बढ़कर अब 381 तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
हॉटस्पॉट की संख्या घटी (फोटो- PTI)
हॉटस्पॉट की संख्या घटी (फोटो- PTI)

  • 800 मीटर से बढ़कर 1 किलोमीटर हुआ हॉटस्पॉट का दायरा
  • 77 से घटकर 33 हुए हॉटस्पॉट, अब तक 10 की हुई है मौत

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तेजी से बढ़ते मामलों के कारण चर्चा में चल रहे उत्तर प्रदेश के आगरा में भी मरीजों की तादाद हर दिन बढ़ रही है. ताज नगरी में 9 और मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही मरीजों की तादाद बढ़कर अब 381 तक पहुंच गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आगरा में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने हॉटस्पॉट के दायरे में भी बदलाव किया है. हॉटस्पॉट का दायरा 800 मीटर से बढ़ाकर अब एक किलोमीटर कर दिया गया है. नतीजतन आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या में भी कमी आई है. पहले हॉटस्पॉट की संख्या 77 थी, जो अब घटकर 33 रह गई है. इसकी वजह दायरा बढ़ने के कारण आसपास स्थित हॉटस्पॉट का एक-दूसरे में मर्ज किया जाना बताया जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

Advertisement
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आगरा सियासत का भी केंद्र बन गया है. कभी कोरोना को काबू करने के आदर्श मॉडल के तौर पर प्रस्तुत किए जाने वाले आगरा मॉडल पर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं. मेयर नवीन जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्वारनटीन सेंटरों में बदहाल व्यवस्था, जांच में हो रही देर और खाना नहीं मिलने के साथ ही डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर सवाल उठाए थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मेयर ने प्रशासनिक तंत्र को विफल बताते हुए ऐसी ही अव्यवस्था रही तो आगरा के भारत का वुहान बनने की चेतावनी दी थी. मेयर का पत्र ट्वीट करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार के इसे सकारात्मक तौर पर लेने की उम्मीद जताते हुए टेस्टिंग पर फोकस करने की सलाह दी थी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर मेयर को कोट करते हुए सरकार पर तंज किया.

Advertisement
Advertisement