scorecardresearch
 

UP: सड़क पर गिरे दूध से मटका भरने का वीडियो वायरल, प्रशासन कर रहा जांच

वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर बिखरा दूध एक व्यक्ति चुल्लू में भर-भर कर मटके में डाल रहा है. चुल्लू से मटका भरते उस व्यक्ति के आगे खड़े होकर कुछ कुत्ते दूध चाट रहे हैं.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर

  • वीडियो में चुल्लू से मटके में भर रहा एक व्यक्ति
  • एडीएम ने कहा- एसीएम जुटा रहे जानकारी

कोरोना की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लोगों से घर से बाहर न निकलने की शासन और प्रशासन स्तर से लगातार अपील की जा रही है. उत्तर प्रदेश में पुलिस ने बगैर किसी बहुत जरूरी कार्य के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इस बीच ताज नगरी आगरा में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर बहता दूध एक व्यक्ति चुल्लू से उठा-उठाकर मटके में भरता नजर आ रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर बिखरा दूध एक व्यक्ति चुल्लू में भर-भर कर मटके में डाल रहा है. चुल्लू से मटका भरते उस व्यक्ति के आगे खड़े होकर कुछ कुत्ते दूध चाट रहे हैं. मटकी में अपने हाथ के चुल्लू से दूध भर भरकर डालने वाला यह वीडियो कोरोना की मार झेल रहे आगरा शहर का है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे बाइक पर दूध की टंकी लादे एक दूधिया शहर के रामबाग चौराहे से गुजर रहा था.

Advertisement

इसी बीच सामने से आई एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई. टंकी में भरे दूध की धार निकल पड़ी. दूध सड़क पर फैलने लगा. इसी दौरान कुछ कुत्ते जुट गए और दूध चाटने लगे. कुछ सेकंड में ही एक व्यक्ति भी मटका लेकर मौके पर पहुंच गया और चुल्लू से दूध उठा मटके में भरने लगा. उसने चुल्लू से ही मटका भर भी लिया. इसी दौरान पास ही खड़े दो लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

वीडियो देखकर कोई इसे भूख की मार बता रहा, तो कोई कुछ और. इस संबंध में पूछे जाने पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि एसीएम से जानकारी जुटाने को कहा गया है. अपर जिलाधिकारी ने भूख के कारण ऐसा किए जाने की अटकलों को नकारते हुए कहा कि वहां पास ही थाना है, जहां से भोजन वितरित किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement