scorecardresearch
 

कोरोना वायरस पर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी अलर्ट, किया यह इंतजाम

देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. मंदिर प्रशासन ने अपने हेल्प डेस्क को पूरी तरह से सेनेटाइज्ड करने के बाद कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक और अनूठी पहल की है.

Advertisement
X
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी सतर्क
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी सतर्क

  • हर प्रवेश द्वार पर की पानी की व्यवस्था
  • हाथ धोने के बाद ही मिल रहा प्रवेश

पुरानी कहावत है कि 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी'. देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. मंदिर प्रशासन ने अपने हेल्प डेस्क को पूरी तरह से सेनेटाइज्ड करने के बाद कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक और अनूठी पहल की है.

दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को हैंड वॉश से हाथ धोने के बाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार पर हैंडवाश और पानी का प्रबंध करने के साथ ही हाथ धुलवाने के लिए कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में उठाए गए इस एहतियाती कदम का स्वागत बाबा के दरबार में पहुंच रहे भक्त भी कर रहें हैं.

Advertisement

varanasi-1_031520105404.jpg

यह भी पढ़ें- कोरोना पर राजस्थान से आई राहत भरी खबर, वायरस से पीड़ित 3 लोग हुए ठीक

काशी विश्वनाथ मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर हैंड वॉश से हाथ धुलवाने की कवायद शुरू हो चुकी है. इसके लिए बाकायदा हैंड वॉश और पानी के साथ मंदिर प्रशासन की ओर से कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं. इस संबंध में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के क्षेत्राधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मंदिर में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि वे कहां से आते हैं? इसका पता मंदिर में प्रवेश के वक्त नहीं लगाया जा सकता.

varanasi-2_031520105426.jpg

यह भी पढ़ें- हर जिले में आइसोलेशन वार्ड, 5 लैब, ऐसी है कोरोना से निपटने की योगी सरकार की तैयारी

क्षेत्राधिकारी सिंह ने कहा कि इसलिए मंदिर के तीनों प्रवेश द्वार पर हैंड वॉश की व्यवस्था की गई है. पहले श्रद्धालु हैंड वॉश से हाथ धोएंगे, फिर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह से टल जाने तक जारी रहेगी. बता दें कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में 13 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं केंद्र सरकार ने भी इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement