scorecardresearch
 

यूपी: MBBS क्लास शुरू करने पर बोलीं प्रियंका, स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में एमबीबीएस कक्षाएं शुरू करने के फैसले पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)

  • यूपी में एमबीबीएस कक्षाएं शुरू करने का फैसला
  • प्रियंका ने उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार जा चुकी है. इस बीच अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस कक्षाएं शुरू करने के फैसले पर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका ने रोजगार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा, कहा- लोगों की नौकरी जा रही, कट रही सैलरी

बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'देश में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. ऐसे में यूपी सरकार द्वारा एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला हो सकता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या माया-अखिलेश को BJP का अघोषित प्रवक्ता बता रही हैं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि यूपी सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा के विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और उस पर विचार कर फैसला लेना चाहिए. विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज चल ही रही हैं. इसलिए विद्यार्थियों की बात सुनना, सुरक्षा से जुड़े कदम उठाना और उनके व उनके परिवार की चिंता को समझकर फैसला लेना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश में कितने कोरोना मरीज?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया गया है. हालांकि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 20943 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. यूपी में अब तक 13583 कोरोना वायरस के मरीज रिकवर हो चुके हैं. हालांकि राज्य में 630 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement