कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि विधायक और सांसद अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ केयर सेंटर को गोद लें. एमएलए और एमएलसी अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाने पर जोर दें.
यूपी में व्यापक स्तर पर टीकारण के लिए सीएम योगी ने रविवार को एक उच्चस्तरीय समिति को निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को कोविड का निशुल्क टीका-कवर उपलब्ध करा रही है. 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण भारत सरकार के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है.
18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को राज्य सरकार के संसाधनों से टीका-कवर उपलब्ध कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है. 18 से 44 आयु वर्ग के साढ़े 10 लाख लोगों को टीका कवर प्राप्त हो चुका है. ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है. वैक्सीनेशन का कार्यक्रम पूरी तेजी के साथ संचालित किया जाए.
UP: गोरखपुर के इस गांव में एक हेल्थ सेंटर नहीं, कोरोना से दो महीने में 100 मौतों से दहशत
'वैक्सीन के बारे में न पालें भ्रम'
सीएम योगी ने कहा है कि अलग-अलग वैज्ञानिक परीक्षणों में यह सिद्ध हो चुका है कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं. कोविशील्ड हो अथवा कोवैक्सीन, दोनों ही कोविड से बचाव के उत्तम विकल्प हैं. कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों को टीका लेने में संकोच होने की खबरें आई हैं. उन्हें वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर आशंका है. यह आशंका गलत है, पूरी तरह आधारहीन है.
सीएम योगी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति अधिकारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा है कि जनप्रतिनिधियों को भी टीकाकरण केंद्रों पर बुलाया जाए, जिससे लोग उत्साहित होकर वैक्सीन लगवाने आएं.
300 साल पहले आई थी कोरोना जैसी महामारी, 280 साल में हुआ पूरी तरह खात्मा
सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेशवासियों को वैक्सीनेट जल्द से जल्द करने के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. टीके की आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. यह प्रयास हो कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन निर्माता कम्पनियां इसमें भागीदार बनें. सभी कम्पनियों से लागातर संवाद बनाए रखा जाए. भारत सरकार द्वारा अभी तीन वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति दी गई है, जबकि कई अन्य वैक्सीन के संबंध में विचार किया जा रहा है.
बेहतर हो रही वैक्सीन की आपूर्ति
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि जिन अभिभावकों के बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं, उनका टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाना जरूरी है. इस संबंध में विधिवत कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए. हर जिले में 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाये जाएं. अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए आमंत्रित करें. यह अभिभावक के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा. इसे अभियान के रूप में संचालित किया जाना चाहिए.
1 जून से शुरू हो सकता है सभी जिलों में 18+ का वैक्सीनेशन
सीएम योगी ने कहा है कि वैक्सीन की आपूर्ति लगातार बेहतर हो रही है. वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है. अब एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. वैक्सीनेशन कार्यक्रम तय करते समय वैक्सीन की उपलब्धता का ध्यान रखें.
सीएम योगी ने कहा कि भारत सरकार और दोनों टीका निर्माता कम्पनियों से सतत संवाद बनाये रखा जाए. मांग-आपूर्ति में संतुलन बनाये रखा जाए. गांवों में भी बूथ बनाये जाएं. सीएम योगी आज देवीपाटन मंडल और आजमगढ़ मंडल के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी गोंडा में करोना की स्थितियों का जायजा लेंगे और अस्पतालों का हाल जानेंगे.