scorecardresearch
 

DIG बन कर लड़की से की चैटिंग, लाइनहाजिर हुआ

बरेली डीआईजी बन मेरठ की युवती से चैटिंग करना एक सिपाही को महंगा पड़ा. डीआईजी ने उसे तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

बरेली डीआईजी बन मेरठ की युवती से चैटिंग करना एक सिपाही को महंगा पड़ा. डीआईजी ने उसे तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पांडवनगर निवासी एक युवती की फेसबुक पर डीआईजी बरेली विजय सिंह मीणा की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. इस युवती के अनुसार उसने रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया. कई दिनों तक युवती और डीआईजी की फेसबुक से आपस में चैटिंग होती रही. कुछ दिन पहले युवती की फेसबुक पर दोस्त बने डीआईजी से उनके मोबाइल पर बात करने की इच्छा हुई. इस पर उसने मोबाइल नंबर लेकर फोन किया तो डीआईजी बरेली विजय सिंह मीणा ने युवती से चैटिंग से इंकार कर दिया. अलबत्ता डीआईजी ने युवती से घटना की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं.

डीआईजी बरेली विजय सिंह मीणा ने बताया कि जांच में पता चला है कि कार्यालय में ही तैनात एक सिपाही अनंग लाल उनके फेसबुक एकाउंट से युवती के साथ चैटिंग कर रहा था. उन्होंने बताया कि उनके पदेन फेसबुक एकाउंट चलाने के लिए अनंग लाल की ड्यूटी लगाई गई थी. डीआईजी के अनुसार, 'अनंगपाल उनके पदेन फेसबुक एकाउंट पर आने वाली शिकायतों को हमारे सामने रखता था, जिनका की हम अपने स्तर से समाधान करते थे.'

Advertisement

डीआईजी के अनुसार अनंगपाल द्वारा उनके पदेन फेसबुक एकाउंट का दुरुपयोग किये जाने का खुलासा होने के बाद उसको तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर करने के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement