कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में उस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब स्थानीय लोगों ने उनसे पूछा कि बढ़ती महंगाई कब थमेगी.
अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर बुधवार दोपहर राहुल रायबेरली के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से कार से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेठी के जायस जा रहे थे तभी बीच रास्ते में स्थानीय लोगों ने उनका काफिला रोक लिया. लोगों की भीड़ देखकर राहुल कार से नीचे उतरे. इस दौरान लोगों ने उनसे स्कूल, बिजली और सड़क की समस्या को लेकर समस्याएं सुनाने के साथ बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल किया, जिस पर वह कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पाए.
स्थानीय निवासी बबलू ने कहा कि हमने अपने सांसद से कहा कि कमरतोड़ महंगाई से जीना दूभर हो रहा है. कांग्रेस की सरकार बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण क्यों नहीं कर पा रही है. हमने उनसे गुहार लगाई कि आप कुछ करिए गरीब जनता का जीवन यापन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है.
बबलू के मुताबिक बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण को लेकर उन लोगों की गुहार पर राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि जल्द कांग्रेसनीत केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएगी. बाद में राहुल ने जायस जाकर राजीव गांधी चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के एक कार्यक्रम में भाग लिया