यूपी की राजधानी लखनऊ का माहौल आज गर्म रहा. नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के नेतृत्व में राजभवन तक पैदल मार्च निकालने की तैयारी थी. पुलिस ने सुबह से ही कांग्रेस कार्यालय पर डेरा जमा लिया. कांग्रेसियों की भीड़ जैसे ही एकत्र होना शुरू हुई तो पुलिस हरकत में आ गई. पैदल मार्च निकालने से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.
ये बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस कार्यालय पर हंगामे की स्थिति रही. पुलिस ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू के साथ एमएलसी दीपक सिंह, विधायक आराधना मिश्रा और कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अजय लल्लू ने कहा कि हम इस तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे. ये आंदोलन जारी रहेगा. भाजपा सरकार समझ ले, ये किसानों का देश है, पूंजीपतियों की जागीर नहीं. किसानी पर डकैती नहीं सहेंगे, सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घोषणा की थी कि पार्टी हर राज्य मुख्यालय पर 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी और किसानों के समर्थन में एक जनआंदोलन शुरू करेगी. साथ नए कानूनों को रद्द करने की सरकार से गुहार भी लगाएगी.