scorecardresearch
 

गाजियाबाद के RTO बोले- हमारी तैयारी थी, लेकिन कांग्रेस की कोई बस आई ही नहीं

गाजियाबाद आरटीओ ने बताया कि उनके पास 500 बसों की जानकारी थी. दो जगह बसों को रखने और उनके सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी. ये बसें साहिबाबाद बस डिपो और इंदिरापुरम रामलीला मैदान में इकट्ठा होनी थीं. दोनों जगहों पर 3-3 शिफ्ट में परिवहन विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया था, लेकिन कोई बस नहीं आई तो हटा लिया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर(PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर(PTI)

  • कांग्रेस-यूपी सरकार में बस विवाद जारी
  • गाजियाबाद के आरटीओ ने कहा- हमारी तैयारी थी
  • कांग्रेस का दावा- बसों को एंट्री दे रहा प्रशासन

मजदूरों के लिये कांग्रेस की बसों का विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है. यूपी सरकार और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार चल रहा है, लेकिन अब तक मजदूरों को कोई राहत नहीं मिल पाई है. कांग्रेस दावा कर रही है कि बसें खड़ी हैं लेकिन यूपी सरकार परमिशन नहीं दे रही है. इस मसले पर गाजियाबाद के आरटीओ आर.आर सोनी ने कहा कि अभी तक एक भी बस नहीं आई है.

गाजियाबाद आरटीओ ने बताया कि उनके पास 500 बसों की जानकारी थी. दो जगह बसों को रखने और उनके सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी. ये बसें साहिबाबाद बस डिपो और इंदिरापुरम रामलीला मैदान में इकट्ठा होनी थीं. दोनों जगहों पर 3-3 शिफ्ट में परिवहन विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया था, लेकिन कोई बस नहीं आई तो हटा लिया गया.

Advertisement

आरटीओ का ये भी कहना है कि बसें आने के बाद पहले उनकी सफाई फिर उनकी पूरी डिटेल लिखने के बाद जिन जगहों पर प्रवासी मजदूर रुके हैं वहां भेजने की योजना थी, लेकिन बस नहीं आई तो ऐसा नहीं हो पाया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि आरटीओ जहां बसों के इंतजार में व्यवस्था की बात कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि उनकी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं लेकिन प्रशासन मंजूरी नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं, पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में कई नेताओं पर एफआईआर भी दर्ज की है.

नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली को 50-60 लोग एक्सप्रेस-वे पर बसें लेकर खड़े हैं, जो एक राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं. ये लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन है, ऐसे में 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रणविजय सिंह के मुताबिक, कुछ बसों को वहां पार्क किया गया था जिनमें दो बसों को सीज़ भी किया गया है. क्योंकि ये नियम का उल्लंघन था. बता दें कि कांग्रेस ने कहा कि 100 बसें अब नोएडा बॉर्डर पर महामाया फ्लाईओवर पर खड़ी हैं और बुधवार शाम तक यहीं रहेंगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement