लखनऊ में एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे दिल्ली से कांग्रेस विधायक हसन अहमद की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता हमलावर फरार हो गए.
पिटाई करने वाले लोग इस बात से नाराज थे कि माननीय विधायक जी लखनऊ के मौलाना कल्बे जव्वाद का विरोध करने लखनऊ आये थे. दिल्ली के मुस्ताफाबाद सीट से विधायक हसन अहमद लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करने लखनऊ पहुंचे थे और पत्रकार वार्ता के लिए जैसे ही माइक हाथ में थामा लगभग 14-15 अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. किसी ने थप्पड़ जड़े तो किसी ने कुर्सी उठाकर उनके ऊपर फेक दी
हालात इतने खराब हो गए कि वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. विधायक जी कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावर रफूचक्कर हो गए. हालांकि विधायक जी का कहना था की हमलावर लखनऊ के मौलाना कल्बे जव्वाद के लोग थे.
अहमद ने बताया कि उन्होंने उर्दू मीडिया के कुछ नुमाइंदों को मुलाकात करने के लिये एक होटल में बुलाया था. बातचीत शुरू ही हुई थी कि 14-15 लड़के अचानक सभाकक्ष में घुस आये और कहा कि आप मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ बातें करने आये हैं.
विधायक ने कहा, ‘मैंने बेहद उग्र नजर आ रहे उन युवकों से कहा कि मैं तो कांग्रेस के पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के ही बारे में बात करने आया हूं. मेरे यह कहने के बाद उन लड़कों ने मुझ पर हमला कर दिया. मुझे मारापीटा, कुर्सी फेंकी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल तोड़कर मेरे शरीर पर वार करने की कोशिश की. इससे मुझे चोटें आयी हैं.’
उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर मौलाना जव्वाद के खिलाफ एक लफ्ज भी कहा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. अहमद ने बताया कि उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस बारे में मौलाना जव्वाद से सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. गौरतलब है कि मौलाना जव्वाद ने हाल में मतदाताओं का आहवान किया था कि वे कांग्रेस को वोट न दें.