राजनीती में अक्सर नेता इस तरह के बयान दे देते हैं. जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए और जब बात देश के प्रधानमंत्री की हो तो ऐसे बयान राजनीती के गिरते हुए स्तर को दर्शाते हैं. कांग्रेस नेता 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के दौरान के दौरान कुछ ऐसे ही अपशब्द कहकर पीएम मोदी की खिल्ली उड़ाई हैं.
27 साल यूपी बेहाल यात्रा के दौरान चंदौली पहुंचे कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाई है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ कर पाए या न कर पाए. लेकिन बड़ा भाग्यशाली प्रधानमंत्री है, जबसे इन्होंने कदम रखा है या तो सूखा आता है या बाढ़ आती है.
प्रमोद तिवारी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ये नेपाल चला जाता है तो वहां भूकंप आ जाता है, अमेरिका चला जाता है तो तूफान आ जाता है. इसको बार-बार पकिस्तान भेज दो झगड़ा ही खत्म हो जाए.