कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी परदे के पीछे से तो सियासत में लगातार सक्रिय हैं. वो देश और यूपी की सियासत में खुलकर कब आएगी? कितनी बड़ी भूमिका में आएगी, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यूपी में कांग्रेसियों को शर्त के साथ प्रियंका गांधी की तस्वीर लगाने की इजाजत मिली है.
दरअसल, अरसे से प्रियंका को सक्रिय राजनीति में आने की डिमांड कांग्रेसी करते रहे हैं, लेकिन प्रियंका की चुनाव प्रचार में भूमिका और उनके बैनर-पोस्टर रायबरेली और अमेठी तक ही सीमित रही. गाहे बगाहे उनको राजनीति में कूदने की मांग लिखे पोस्टर जरूर दिख जाते थे, लेकिन हाल में यूपी के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आज़ाद ने कहा था कि उन्होंने कार्यकर्ताओं की मांग पर प्रियंका से यूपी में रायबरेली और अमेठी के बाहर प्रचार करने की गुज़ारिश की, जिस पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया है. इसके बाद ये तो तय हो गया कि प्रियंका गांधी परिवार के गढ़ से बाहर तो निकलेंगी, लेकिन कब और कितना इसका ऐलान होना बाकी है.
पोस्टर में अकेले नहीं दिखेंगी प्रियंका
'आजतक' को सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब यूपी भर में कांग्रेसियों को प्रियंका की तस्वीर के इस्तेमाल की इजाजत कांग्रेस आलाकमान से मिल गई है. लेकिन, इस शर्त के साथ कि पोस्टर या बैनर में उनकी तस्वीर फिलहाल अकेले नहीं होगी. राहुल और यूपी कांग्रेस के नेताओं के साथ हो सकती है, लेकिन उसमें भी प्रियंका की तस्वीर राहुल से बड़ी नहीं होगी.
रुद्रपुर में दिखा नजारा
देवरिया के रुद्रपुर में इसकी बानगी भी देखने को मिली. सोनिया और राहुल के साथ प्रियंका की भी तस्वीर पोस्टरों में है. तस्वीर देखकर अंदाज़ा लग जाता है कि कांग्रेस के फ्रंट में अब राहुल ही होंगे और उनके सपोर्ट के लिए सोनिया के साथ प्रियंका होंगी. इस सवाल पर तस्वीर लगवाने वाले रुद्रपुर के विधायक अखिलेश प्रताप सिर्फ यही कहते हैं कि प्रियंका जी की डिमांड अब और बढ़ गई है. इसलिए सभी उनकी तस्वीर लगा रहे हैं, लेकिन वो अपना फैसला खुद करेंगी.