उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में दो समुदायों के बीच मामूली-सी बात को लेकर हुए विवाद ने झड़प का रूप ले लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पसर गया है, जिसके मद्देनजर बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
घटना जिले के केसरुवा बुजुर्ग गांव की है, जहां शनिवार देर रात किसी खास रास्ते पर चलने को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया, जो कुछ ही देर में मारपीट और पथराव में बदल गया.
झड़प की सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. बाद में कई थानों से जब बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पहुंची और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों का खदेड़ा तब जाकर हालात सामान्य हो पाए. घटना में दो पुलिसकर्मी सहित करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है.
फैजाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलाब्जा चौधरी, मंडलायुक्त विपिन कुमार जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर हालात की निगरानी कर रहे हैं.
नीलाब्जा चौधरी ने रविवार को बताया कि फिलहाल हालात पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में, लेकिन तनावपूर्ण हैं. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.