उत्तर प्रदेश के कुंडा में दो मार्च को हुए तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को सीओ जिया उल हक की हत्या के आरोप में सात अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मृतक ग्राम प्रधान नन्हें यादव के करीबी घनश्याम सरोज, रामलखन गौतम, रामाश्रय, शिवराम पासी मुन्ना पटेल, बुल्ले पाल और छोटेलाल यादव, को कुंडा स्थित कैंप कार्यालय पर पूछताछ के लिए तलब किया गया और बाद में वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन पर सीओ पर लाठी डंडे से हमला करने का आरोप है.
जांच एजेन्सी ने करीब हफ्तेभर पहले सीओ की हत्या का खुलासा करते हुए प्रधान नन्हें यादव के बेटे बबलू, भाई फूलचंद्र व पवन, प्राइवेट गार्ड मंजीत को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
इसके बाद अदालत से मिली रिमांड के दौरान 5 दिनों तक फूलचंद्र, पवन, मंजीत से पूछताछ में सीबीआई ने सीओ पर हमला बोलने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद आज ये गिरफ्तारियां कीं.
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि वलीपुर गांव में 2 मार्च को प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद पहुंचे सीओ जियाउल हक पर सुरेश यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था. बचाव के दौरान ट्रिगर दबने से हुए फायर से सुरेश की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रधान के परिजन और करीबी लोग सीओ पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े थे. बाद में प्रधान के बेटे बबलू ने गोली मार कर सीओ की हत्या कर दी थी.