scorecardresearch
 

कोरोनाः यूपी में कक्षा 8 तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद, सीएम योगी की हाई लेवल मीटिंग में फैसला

गांवों में ग्राम पंचायत स्तर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही हर जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. 

Advertisement
X
सीएम योगी ने की हाई लेवल मीटिंग
सीएम योगी ने की हाई लेवल मीटिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना की रोकथाम को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक
  • बिना अनुमति के सार्वजनिक समारोह ना करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में होली सहित अन्य त्योहारों, पंचायत चुनाव और अलग-अलग राज्यों में कोविड संक्रमण के बढ़ने की स्थिति के मद्देनजर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए. 

गांवों में ग्राम पंचायत स्तर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही हर जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

सीएम योगी ने कहा कि बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं.
साथ ही वैक्सीनेशन का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाए. 

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कक्षा-1 से 8 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वो भी बंद रहेंगे. 

बीते दिनों ही योगी सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसे लेकर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जाए, यदि अधिक लक्षण दिखें तो RTPCR की जांच कर नमूने भेजे जाएं.

Advertisement

यूपी के हेल्थ डायरेक्टर जनरल जी.एस. नेगी ने कहा है कि अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अन्य राज्यों से एयरपोर्ट, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की चेकिंग के लिए एक 24 घंटे काम करने वाला सिस्टम तैयार किया गया है. ताकि संदेहजनक यात्रियों को पहचाना जा सके. जी.एस नेगी ने कहा 'हम कोरोना टेस्टों की संख्या बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं ताकि लोगों की ट्रेसिंग करने में आसानी रहे.'

Advertisement
Advertisement