scorecardresearch
 

शामली मुठभेड़ में शहीद सिपाही के परिजनों को योगी सरकार देगी 50 लाख रुपये

आर्थिक सहायता के रूप में 40 लाख रुपये शहीद की पत्नी व 10 लाख रुपये उनके माता-पिता को दिए जाएंगे. बता दें कि 2 जनवरी को शामली के कैराना में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान अंकित तोमर घायल हो गए थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद सिपाही अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा की. सीएम योगी ने उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

आर्थिक सहायता का ऐलान

आर्थिक सहायता के रूप में 40 लाख रुपये शहीद की पत्नी व 10 लाख रुपये उनके माता-पिता को दिए जाएंगे. बता दें कि 2 जनवरी को शामली के कैराना में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान अंकित तोमर घायल हो गए थे. साथ ही एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी थी. अंकित को पहले मेरठ में एडमिट कराया गया था, बाद में उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

Advertisement

गुरुवार को पैतृक गांव बागपत में इनका अंतिम संस्कार किया गया. गौरतलब है कि शहीद सिपाही अंकित तोमर बागपत जिले के बाजितपुर गांव के मूल निवासी थे. वे अपने पीछे 3 वर्ष की बेटी और 3 माह का बेटा छोड़ गए हैं.

Advertisement
Advertisement