scorecardresearch
 

नोएडा: शादी की पार्टी में दो अफसरों के बीच जमकर मारपीट, एक अस्पताल में भर्ती

घायल अफसर पहले खोड़ा (गाजियाबाद) में एग्जिक्यूटिव अफसर के रूप में तैनात थे, जो अब बुलंदशहर में पोस्टेड हैं. खोड़ा में पोस्टिंग के दौरान निगम के अध्यक्ष से उनका कुछ विवाद हुआ था. अधिकारियों के बीच हुई लड़ाई को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने अफसरों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है
  • मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

नोएडा में शादी के रिसेप्शन में मंगलवार रात बुलंदशहर और गाजियाबाद निगम के दो अफसरों की बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के बाद नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बुधवार सुबह अधिकारियों ने बताया कि देर रात नोएडा सेक्टर-12 में दो अधिकारियों के बीच मारपीट हुई जिसमें बुलंदशहर में तैनात अफसर घायल हो गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों अफसर सेक्टर-12 में एक मैरिज रिशेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे. घायल अफसर पहले खोड़ा (गाजियाबाद) में एग्जिक्यूटिव अफसर के रूप में तैनात थे, जो अब गुलावठी (बुलंदशहर) में पोस्टेड हैं. खोड़ा में पोस्टिंग के दौरान निगम के अध्यक्ष से उनका कुछ विवाद हुआ था. अधिकारियों के बीच हुई लड़ाई को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल, शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है. 

 

Advertisement
Advertisement