scorecardresearch
 

मासूम का पीएम को खत, पिता के इलाज में मांगी मदद

पीएमओ ने बच्चों के पिता सरोज मिश्रा को कानपुर जिला अस्पताल में सही और निशुल्क इलाज मुहैया कराने का निर्देश दे दिया.

Advertisement
X

कानपुर ने दो बच्चों ने अपने पिता के इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की. बच्चे का खत पीएमओ में पहुंचते ही पीएमओ ने इन बच्चों के पिता सरोज मिश्रा को कानपुर जिला अस्पताल में सही और निशुल्क इलाज मुहैया कराने का निर्देश दे दिया.

पिता के इलाज के लिए मांगी मदद
प्रधानमंत्री को खत 13 साल के सुशांत मिश्रा और 8 साल के तन्‍मय ने लिखा था. खत के जरिये पीएम से पिता सरोज मिश्रा की बीमारी का इलाज करने की अपील की थी.

PMO ने दिखाई गंभीरता
जिसके बाद पीएमओ की ओर कानपुर के डीएम और सीएमओ को सरोज सिंह को निशुल्क जिला अस्पताल में समुचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया. सरोज एक्‍युट अस्‍थमा से पीडि़त हैं.

अस्थमा से पीड़ित हैं सरोज मिश्रा
13 साल का सुशांत सातवीं और 8 साल का तन्‍मय चौथी क्लास में हैं. सरोज मिश्रा अपने परिवार के साथ कानपुर के संजय गांधी नगर में रहते हैं. बीमारी की वजह से वो पिछले 6 महीने से काम भी नहीं कर पा रहे. पिता की बीमारी की वजह से बच्चों का स्‍कूल भी छूट गया है.

Advertisement
Advertisement