scorecardresearch
 

खुले में शौच करने वालों को टॉर्च दिखाकर रोकेंगे बच्चे

सभी सदस्य गांव में घूमेंगे और देखेंगे कि कहीं कोई खुले में शौच तो नहीं कर रहा है. अगर उन्हें कोई ऐसा करता हुआ मिला, तो उनकी ओर टॉर्च दिखाकर सीटी बजाने की योजना है.

Advertisement
X
खुले में शौच करने से रोकने के लिए अभियान
खुले में शौच करने से रोकने के लिए अभियान

यूपी के बिजनौर जिले के डीएम वी.के. आनंद ने लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. डीएम ने 3 अलग-अलग टीमों का गठन करने का निर्देश दिया है. इन टीमों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे होंगे. सभी को टॉर्च और सीटियां दी जाएंगी.

टॉर्च दिखाकर बजेगी सीटी
सभी सदस्य गांव में घूमेंगे और देखेंगे कि कहीं कोई खुले में शौच तो नहीं कर रहा है. अगर उन्हें कोई ऐसा करता हुआ मिला, तो उनकी ओर टॉर्च दिखाकर सीटी बजाने की योजना है.

खुले में शौच शर्मनाक आदत
आनंद ने कहा, 'ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 55 फीसद लोग खुले में शौच करते हैं. हमारा मकसद गांव को इस आदत से मुक्त करना है. इस काम के लिए विशेष रूप से गठित दल ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करेंगे. लोगों को समझाने की कोशिश की जाएगी कि खुले में शौच करना एक शर्मनाक आदत है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि बच्चों के दल का काम बच्चों पर ध्यान देना होगा. महिलाएं, महिलाओं पर और पुरुष, पुरुषों पर ध्यान देंगे.

डीएम ने कहा, 'शुक्रवार से यह अभियान शुरू कर दिया गया है. यह तब तक चलेगा जब तक कि सभी ग्रामीण यह महसूस नहीं कर लेते कि उन्हें शौचालय का इस्तेमाल करना चाहिए, ना कि खुले में शौच करने चाहिए.'

Advertisement
Advertisement