scorecardresearch
 

भूमि पूजन से पहले लखनऊ में सजा मुख्यमंत्री आवास, सीएम योगी ने जलाए दीप

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन से पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को फूलों से सजाया गया और दीप जलाए गए.

Advertisement
X
सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास पर जलाए दीप (फोटो-ANI)
सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास पर जलाए दीप (फोटो-ANI)

  • सीएम योगी ने आवास पर दीपक जलाए
  • मुख्यमंत्री आवास को फूलों से सजाया गया

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन से पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को फूलों और दीपों से सजाया गया. मुख्यमंत्री योगी ने दीप जलाकर 'दीपोत्सव' की शुरुआत की.

अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलान्यास समारोह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को 'दीपोत्सव' के लिए फूलों से सजाया गया. मुख्यमंत्री योगी पहले से ही लोगों से इस अवसर पर दीप जलाने और घरों को सजाने का आह्वान करते रहे हैं.

cm_080420083548.jpgमुख्यमंत्री आवास को फूलों से सजाया गया (फोटो-नीलांशु शुक्ला)

अयोध्या में भी राम मंदिर के शिलान्यास से पहले सवा लाख दीप जलाए गए. अयोध्या में नदी के किनारे घाटों और मंदिरों को सजाया गया है और मंगलवार शाम को दीप जलाए गए. वहीं कानपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दीप जलाए.

Advertisement

बता दें कि सीएम योगी ने कहा था कि आमजन घर में रहकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लाइव देखें. 4 और 5 को घरों में, देव मंदिरों में दीप जलाएं, अखंड रामायण का पाठ करें. विगत तीन वर्षों में विश्‍व ने अयोध्‍या की भव्‍य दीपावली देखी है, अब यहां धर्म और विकास के समन्‍वय से हर्ष की सरिता और समृद्धि की बयार बहेगी.

Advertisement
Advertisement