आसाराम यौन शोषण मामले में गायब मुख्य गवाह राहुल सचान की तलाश अब सीबीआई करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई इस मामले में जांच कर छह महीने में कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी. गौरतलब है कि आसाराम यौन शोषण मामले का मुख्य गवाह राहुल सचान लंबे समय से लापता है.
लखनऊ से गायब हुआ था राहुल सचान
आसाराम केस का मुख्य गवाह लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैंपवेल रोड स्थित एक मंदिर के पास किराए के घर पर रह रहा था. राहुल की सुरक्षा में दो गनर तैनात किए गए थे, जिनमें से एक गनर विजय बहादुर के मुताबिक राहुल 26 नवंबर 2015 को केसरबाग के बस अड्डे गया था, जहां उसने अपने गनर से कहा था कि वो कुछ काम से बाहर जा रहा है और जब वापस आएगा तो फोन करके बुला लेगा.
वापस नहीं आया राहुल
लेकिन कई दिनों तक ना तो राहुल आया और न ही उसका फोन, काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब सुरक्षाकर्मियों का संपर्क राहुल से नहीं हुआ, तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी कई दिनों तक राहुल की खोजबीन की, लेकिन उसे कोई भी सुराग नहीं मिला, इसके बाद तत्कालीन एसएसपी राजेश पाण्डेय ने ठाकुरगंज थाने में राहुल की गुमशुदगी का मुकदमा लिखने का आदेश देते हुए एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी.
हरदोई में मिली थी आखिरी लोकेशन
इसके बाद राहुल के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया. राहुल की आखिरी लोकेशन हरदोई मिली, लेकिन पुलिस राहुल तक नहीं पहुंच पाई. लोकेशन मिलने के बाद राहुल की तलाश में जुटी लखनऊ पुलिस की दो टीमें बिहार और हरियाणा के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन वहां से उनको बैरंग ही लौटना पड़ा.
जोधपुर में हुआ था हमला
आसाराम के यौन शोषण के मामले में राहुल सचान पांच-छह बार जोधपुर की अदालत में पेश भी हुआ था. मई 2014 में जोधपुर कोर्ट में गवाही के दौरान कोर्ट के बाहर राहुल पर चाकुओं से जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में वो बुरी तरह घायल भी हो गया था, जिसके बाद से वो गुपचुप तरीके से लखनऊ में रह रहा था.
दाखिल हुई थी जनहित याचिका
इस मामले में तबसे लखनऊ पुलिस जांच करने की बात कह रही थी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही थे. इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अधिवक्ता बेनेट कास्टिलेनो ने इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर एक याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को देते हुए छह महीने में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
इन पर हो चुके हैं हमले
1. 10 जुलाई 2014 को कृपाल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
2. पानीपत हरियाणा में महेंद्र चावला को गोली मारी गई.
3. राजकोट राजस्थान में अमृत प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
4. अहमदाबाद में एक गवाह पर चाकुओं से हमला किया गया.
5. मुजफफरनगर में अखिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
6. एक गवाह पर तेजाब से हमला किया गया.
7. राहुल सचान पर मई 2014 को जोधपुर कोर्ट के बाहर चाकुओं से हमला किया गया.
फिलहाल पिछले नौ महीनों से मुख्य गवाह राहुल सचान लापता है.