scorecardresearch
 

CAA हिंसा: 'पति को ले गई पुलिस, ठेला चलाते थे, अब कैसे होगा गुजारा'

योगी सरकार और प्रशासन जिन लोगों से हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहती है उनमें रिक्शा चलाने वाले, रेहड़ी लगाने वाले, पतंग बनाने वाले और मेहनत मजदूरी करने वाले लोग भी शामिल हैं.

Advertisement
X
शबनम का पति रेहड़ी लगाता है और उसे पुलिस पकड़ ले गई (फोटो- वीडियोग्रैब)
शबनम का पति रेहड़ी लगाता है और उसे पुलिस पकड़ ले गई (फोटो- वीडियोग्रैब)

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर बीते 21 दिसंबर को कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और जमकर हिंसा हुई थी. इन्हीं शहरों में यूपी का रामपुर भी शामिल था. रामपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया था जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. उन्होंने आगजनी भी की और जमकर हंगामा किया जिसमें चार मोटरसाइकिलें और पुलिस की एक जीप जला दी गई.

कहां से करेंगे नुकसान की भरपाई...

अब इस नुकसान की भरपाई के लिए स्थानीय प्रशासन ने 28 लोगों को नोटिस जारी करके हर्जाना वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार और प्रशासन जिन लोगों से हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहती है उनमें रिक्शा चलाने वाले, रेहड़ी लगाने वाले, पतंग बनाने वाले और मेहनत मजदूरी करने वाले लोग भी शामिल हैं.

Advertisement

rampur-notice_122719113949.png(नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस पाए लोगों में कई मजदूर वर्ग से हैं)

आवाज सुन बाहर निकला तो पुलिस ने पकड़ लिया...

रामपुर हिंसा के आरोपी महमूद की पत्नी शबनम की माने तो पुलिस उसके पति को हिंसा के एक दिन बाद 22 दिसंबर को उठाकर ले गई थी. घर चलाने के लिए उसका पति ठेली चलाकर मजदूरी करके अपना गुजारा किया करता था.

shabnam-rampur_122719113841.png(पति महमूद की गिरफ्तारी से दुखी शबनम)

गोद में बच्ची को लिए शबनम ने बताया पुलिस उसके पड़ोस में किसी के दरवाजे पर दस्तक दे रही थी. लेकिन आवाज सुनकर उसका पति बाहर पहुंचा तो पुलिस उसे भी पकड़ कर अपने साथ लेती चली गई. वह किराए के मकान में रह रही है, पति ही अकेला कमाने वाला शख्स था और उसके चले जाने से घर की स्थिति और खराब हो गई है.

पति की रिहाई के लिए लगा रही गुहार...

महिला के अनुसार 21 दिसंबर को हुए उपद्रव में उसका पति महमूद शामिल नहीं हुआ था और दिनभर घर पर ही था. महिला की माने तो वह अपने पति महमूद की रिहाई के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से भी मिली जिन्होंने इंसाफ करने का आश्वासन दिया है.

बेटे की गिरफ्तारी से डरा एक पिता...

Advertisement

इस हिंसा के दूसरे आरोपी के पिता नईम की मानें तो उन्हें जो नोटिस मिला है वह रकम की वसूली का नोटिस है और रामपुर में हुई हिंसा के बाद उनके दिल में इतनी दहशत हो गई है कि वह अपना घर छोड़कर किसी दूसरी जगह पर रह रहे हैं.

father-rampur_122719114420.png(बेटे की गिरफ्तारी से परेशान पिता नईम)

अब कहीं मुझे न गिरफ्तार कर ले पुलिस...

उन्हें डर है कि पुलिस ने उनके बेटे को तो पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कहीं उन्हें भी गिरफ्तार न कर लिया जाए. और यही वह डर है जिस कारण वह अपने घर भी नहीं लौट रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अपने बेटे को छुड़ाने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से भी बात की, जिन्होंने उसे छोड़ने का आश्वासन दिया है.

घर लौटते समय पुलिस ने पकड़ लिया...

प्रशासन द्वारा सरकारी और प्राइवेट संपत्ति को पहुंचाई गई क्षति के संबंध में तीसरा नोटिस पाने वाले शख्स आलम की मानें तो रामपुर में हुए बवाल वाले दिन उसका भाई मोहम्मद आबिद पूरे दिन घर पर ही रहा था. दोनों भाई पतंग बनाने का काम करते हैं.

alam-rampur_122719113800.png(भाई आबिद के साथ मिलकर पतंग बनाने का काम करता है आलम)

आलम के अनुसार शाम को जब आबिद वापस घर लौट रहा था तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसका कहना है कि बलवे वाले दिन उसका भाई उस उग्र भीड़ में शामिल भी नहीं हुआ था जिन्होंने बवाल किया.

उसका कहना है कि अगर वह कैमरे की फुटेज या किसी फोटो में दिख जाए तो उसे प्रशासन जो चाहे सजा दे, लेकिन वह बेकसूर है.

Advertisement

आमदनी से ज्यादा वसूली की रकम...

भाई की गिरफ्तारी की बात बताते हुए आलम की आंखें छलक आती है. वह बताता है कि मां रोजाना उसके भाई के बारे में पूछती है तो वह उसे रोज दिलासा देकर चुप कराता है.

वसूली के नोटिस पर उसका कहना है कि वसूली के नोटिस की रकम उनकी आमदनी से बहुत ज्यादा है जिसे वह भरने में असमर्थ हैं. फिलहाल उसने बताया उसे अधिकारियों द्वारा इंसाफ दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है.

Advertisement
Advertisement