scorecardresearch
 

Kanpur: नाले के गड्ढे में साथियों के साथ प्रदर्शन पर बैठा व्यापारी, जानिए- क्या है पूरा मामला

UP News: यूपी के कानपुर में व्यापारी अपने साथियों के साथ नाले के एक गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन शुरू किया है. व्यापारी का कहना है कि जब तक यह गड्ढा भरा नहीं जाएगा, तब तक वह प्रदर्शन पर बैठा रहेगा.

Advertisement
X
प्रदर्शनकारी व्यापारी
प्रदर्शनकारी व्यापारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में व्यापारी नेता का अनोखा प्रदर्शन
  • साथियों के साथ नाले के गड्ढे में बैठा व्यापारी

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्यापारी नेता ने अनोखा प्रदर्शन शुरू किया है. उसने यह प्रदर्शन महीनों से खुदे पड़े नाले को बंद करवाने के लिए किया है. उसका कहना है कि जब तक नाले का खुदा पड़ा गड्ढा भरा नहीं जाता तब तक वह गड्ढे में ही बैठा रहेगा और अपना प्रदर्शन जारी रखेगा. नाले के गड्ढे में बैठे व्यापारी को देख कर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

नाले के खुदे पड़े इस गड्ढे को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है. वो इस गड्ढे की वजह से होने वाले हादसों के लेकर काफी चिंतित हैं. रविवार सुबह से ही जाजमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू अहमद उर्फ अखलाश अहमद अपने साथियों के साथ नाले के गड्ढे के अंदर बैठ कर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि ये गड्ढे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लोगों ने खोदा था. वह कई बार इस गड्ढे को लेकर संबंधित अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इस वजह से गड्ढा अभी तक जस का तस पड़ा हुआ है.

अखलाख अहमद ने बताया कि वह इस गड्ढे को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. तब अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर हटा दिया था. लेकिन इस बार जब तक मरम्मत चालू नहीं होगी तब तक वो गड्ढे के अंदर ही बैठे रहेंगे. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि नाले से गैस का रिसाव हो रहा है अगर गैस से उसकी मौत हुई तो इसका जिम्मेदार शहर का प्रशासन होगा.

Advertisement

बताया गया है कि जाजमऊ के सरैया चौराहे पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के ठेकेदार नौ महीने पहले नाले का काम अधूरा छोड़कर चले गए थे. तब से इस गड्ढे में कई जानवर और लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं. हाल में ही इस गड्ढें में एक खड़खड़ा गिर गया था जिससे उसका चालक और घोड़ा दोनों ही घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement