scorecardresearch
 

मॉब लिंचिंग रोकने के लिए मायावती ने की सख्त कानून बनाने की मांग

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) चीफ मायावती ने मॉब लिंचिंग रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है. मायावती ने बुधवार को कहा कि मॉब लिंचिंग के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार की घटनाओं पर रोक के लिए कठोर कानून बनाने चाहिए.

Advertisement
X
बीएसपी सुप्रीमो मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती

  • मायावती ने कहा, मॉब लिंचिंग के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
  • बसपा चीफ ने कहा, अब मॉब लिंचिंग निर्दोष महिलाओं को अपना शिकार बना रही है

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) चीफ मायावती ने मॉब लिंचिंग रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है. मायावती ने बुधवार को कहा कि मॉब लिंचिंग के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार की घटनाओं पर रोक के लिए कठोर कानून बनाने चाहिए.

मायावती ने इस मामले पर ट्वीट में लिखा, यूपी में मॉब लिंचिंग अब नए भयावह रूप में निर्दोष महिलाओं को अपना शिकार बना रही है. इस संबंध में बच्चा चोरी के आरोप में बेगुनाह महिलाओं को प्रताड़ित/हत्या करने से लोगों में दहशत है. राज्य सरकार ऐसे गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे तो बेहतर है.

Advertisement

मायावती ने अपने ट्वीट में यूपी के गाजियाबाद के लोनी में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का जिक्र किया. शुरुआती जांच में यह पाया गया कि पीड़ित महिला अपने पोते के साथ दुकान से सामान खरीद रही थी. क्योंकि बच्चे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इसलिए भीड़ ने महिला को निशाना बनाया.

इसी से मिलती-जुलती घटना यूपी के शामली में भी हुई. यहां सामान बेचने आई पांच महिलाओं के साथ भीड़ ने मारपीट की. भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में पांच महिलाओं के साथ मारपीट की. इन पांच महिलाओं में से एक ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा था कि हम गुजरात से हैं और बिजनेस के उद्देश्य से यहां आए थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी. हम बच्चा चोर नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement