scorecardresearch
 

यूपी: 500 रुपये में WhatsApp पर बिकने लगा फिजिक्स का पेपर, रद्द हुई परीक्षा

शुक्रवार को ही दूसरी पाली में अप्लाइड फिजिक्स की परीक्षा होनी थी. ऐसे में पेपर लीक होने की खबर के बाद परिषद में हड़कंप मच गया. बात मीडिया में पहुंची तो आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर दी गई.

Advertisement
X
परीक्षा रद्द होने के बाद केंद्र के बाहर छात्र
परीक्षा रद्द होने के बाद केंद्र के बाहर छात्र

यूपी की राजधानी लखनऊ में पॉलिटेक्निक फर्स्ट ईयर के अप्लाइड फिजिक्स का पेपर लीक हो गया. बताया जा रहा है पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया और 500 रुपये में बेचा जा रहा था. जबकि मामला सामने आने के बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद ने असल पेपर से कथित पेपर के मिलान के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही परीक्षा रद्द कर दी गई है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही दूसरी पाली में अप्लाइड फिजिक्स की परीक्षा होनी थी. ऐसे में पेपर लीक होने की खबर के बाद परिषद में हड़कंप मच गया. बात मीडिया में पहुंची तो आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर दी गई. इन दिनों पॉलिटेक्निक की वार्षिक परीक्षा चल रही है. गुरुवार देर रात से ही पेपर लीक होने की खबर आई, जिसके बाद पर्चा व्हाट्सएप पर वायरल हो गया.

Advertisement

पेपर देने पहुचीं एक छात्रा शालिनी ने बताया कि उसे भी वाट्सएप पर 500 रुपये में पेपर खरीदने का मैसेज आया था. लेकिन उसने इसे अनसुना कर दिया. बाद में जब वह परीक्षा केंद्र पहुंची तो पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है.

Advertisement
Advertisement