scorecardresearch
 

लखनऊ: प्रसव के दौरान महिला को हुआ रक्‍तस्राव, बैलून इन्फ्लेशन प्रोसीजर से बची जान

प्रसव के दौरान होने वाली माताओं की मृत्यु का एक प्रमुख कारण प्रसव पश्चात होने वाला रक्त स्राव Placenta accreta है. यह 1000 में से पांच महिलाओं में होता है.

Advertisement
X
प्रसव के बाद महिला का इलाज करते डॉक्टर्स
प्रसव के बाद महिला का इलाज करते डॉक्टर्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Placenta accreta के मामले में मां की जान बचाना मुश्किल होता है
  • हर 1000 महिलाओं में से 5 के साथ ऐसा होता है

बच्चे को जन्म देने के दौरान मां की होने वाली मौत का एक मुख्य कारण होता है प्रसव के बाद होने वाला रक्त स्त्राव. ऐसे ही एक मामले को राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीन मैरी हॉस्पिटल ने बड़ी ही आसानी से संभाल लिया और मां की जान पर बना खतरा टल गया. 

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर ने बताया कि रक्त स्त्राव का केस हर गर्भवती महिलाओं में नहीं होता है. ऐसे मामले 1 हजार महिलाओं में से पांच में ही देखने को मिलते हैं. ऐसे में इस जटिल स्थिति से गर्भवती महिला को बचा पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है. हालांकि केजीएमयू के डॉक्टरों महिला का प्रसव कराया और बच्चे की जान को भी बचाया.

प्लेजेनटा एक्रेटा के जिस केस को उपचारित किया गया है उसके बारे में जानकारी देते हुए डॉ सुधीर ने बताया कि साढ़े 8 महीने की गर्भवती महिला जोकि सुल्तानपुर की रहने वाली थी. वह केजीएमयू के क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती हुई थी. इसी दौरान महिला को रक्तस्त्राव शुरू हो गया. जिसके बाद महिला का ऑपरेशन करना जरूरी हो गया था और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की तैयारी पूरी करके प्रेग्नेंट महिला को रेडियोलॉजी विभाग में शिफ्ट किया गया, ताकि महिला के गर्भाशय की नसों में बैलून डाल कर रक्त स्त्राव को रोका जा सके.

Advertisement

डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद महिला को हो रही ब्लीडिंग को रोकने के लिए नसों में डाले गए दोनों बैलून को लगभग 30 मिनट तक फूलाकर रखा गया. उन्होंने कहा कि बैलून इन्फ्लेशन प्रोसीजर का यह तरीका महिला की ब्लीडिंग रोकने और उसकी जान को बचाने में सफल रहा. 

क्या है बैलून इन्फ्लेशन प्रोसीजर
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि बैलून इन्फ्लेशन प्रोसीजर का इस्तेमाल ऑपरेशन में होने वाले प्लेसेंटा और यूटरस से होने वाले रक्त स्राव को रोकने के लिए किया जाता है. इनके अलावा उन महिलाओं में भी कर सकते हैं जो बच्चेदानी निकलवाने की इच्छुक नहीं है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का दावा है कि अभी तक यूपी के किसी भी सरकारी मेडिकल इंस्टीट्यूट में इस प्रकार का ऑपरेशन नहीं किया गया जिसमें महिला को बचाया जा सका हो.

ये भी पढ़ेंः- 

लॉकअप से छुड़ाने के लिए कर्ज लेती थी प्रेमिका... फिर चुकाने के लिए प्रेमी करता था लूटपाट

Weather Today: लू की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानें आज का मौसम

 


 

Advertisement
Advertisement