scorecardresearch
 

UP के मंत्री का बयान, 'रेप और दंगों के लिए जनता जिम्मेदार, सरकार नहीं'

लोग हैं जो दंगे और रेप करते हैं, सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती. यह कहना है उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी का. मंगलवार को मीडिया ने जब उनसे प्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा और रेप के मसले पर सवाल पूछा तो उनका जवाब यही था.

Advertisement
X
ram govind chaudhary
ram govind chaudhary

लोग हैं जो दंगे और रेप करते हैं, सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती. यह कहना है उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी का. मंगलवार को मीडिया ने जब उनसे प्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा और रेप के मसले पर सवाल पूछा तो उनका जवाब यही था.

ऐसे अपराधों को रोक पाने में अखिलेश सरकार की नाकामी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती. बलात्कार करने वाला तो जनता में से ही होता है. इसलिए जनता को ही रोकना होगा.'

यह पहली बार नहीं है कि सपा नेताओं ने संवेदनशील मुद्दों पर बेतुके बयान दिए हों. इससे पहले सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 'रेप' के संदर्भ में कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है और इसके लिए फांसी नहीं दी जानी चाहिए. इसके बाद मुंबई के सपा नेता अबू आजमी ने भी बेहूदा बयान दिया था.

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने भी हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि यहां तक कि भगवान भी ऐसे अपराधों को नहीं रोक सकते.

Advertisement
Advertisement