राहत शिविरों में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों पर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की ओर से खूब विवादित बयान दिए गए. इसी कड़ी में अब सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद ने शर्मनाक बयान दिया है. अतीक अहमद ने कैंप में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगा पीडि़तों को 'पेशेवर भिखारी' कह दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने अतीक अहमद के इस बयान की कड़ी आलोचन करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यकर्ताओं में शालीनता और जिम्मेदारी की भावना भरने में विफल रहे हैं.
बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति समाजवादी पार्टी की डीएनए में जान पड़ती है जो हिस्ट्रीशीटर अतीक अहमद को लोकसभा टिकट देने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों पर उनके बयान की कड़ी निंदा करती है. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति का ऐसा बयान बिल्कुल चौंकाने वाला है.'
गौरतलब है कि अतीक अहमद को हाल ही में दोबारा सपा में शामिल किया गया है और चर्चाएं हैं कि उन्हें श्रावस्ती लोकसभा से चुनावी टिकट मिल सकता है. पांच साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें सपा से निकाल दिया गया था.