scorecardresearch
 

कांशीराम की मौत की सीबीआई जांच हो: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अंबेडकर के बाद बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) संस्थापक कांशीराम को भी अपना चुनावी हथियार बनाने की ठानी है. बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कांशीराम की मौत की सीबीआई जांच की मांग उठाई.

Advertisement
X
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सभी पार्टियां अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोल रही हैं. दलितों के वोट पर नजर लगाये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अंबेडकर के बाद बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) संस्थापक कांशीराम को भी अपना चुनावी हथियार बनाने की ठानी है. बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कांशीराम की मौत की सीबीआई जांच की मांग उठाई.

उन्होंने कहा कि कांशीराम की मौत आज भी सवालों के घेरे में है, इसलिए बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सीबीआई जांच के आदेश देकर इस मामले का सच सामने लाने की मांग की. बीएसपी और समाजवादी पार्टी(सपा) पर निशाना साधते हुए केशव ने भारतीय सेना की बहादुरी पर घिनौनी सियासत करने वालों पर भी जमकर हमला बोला. केशव प्रसद मौर्य ने प्रदेश की सपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा.

Advertisement

मायावती पर कांशीराम को अंतिम समय में परिजनों से न मिलने का आरोप तो पहले ही लगता रहा है लेकिन कांशीराम के भाई दलबारा सिंह उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग भी कर चुके हैं. कांशीराम की बहन स्‍वर्ण कौर भी मायावती पर नके भाई के हत्या के गंभीर आरोप लगा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement