कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज रायबरेली पहुंचे हुए हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बेहद व्यस्त समय में उनका यह दौरा सामने आया है. रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में रैली हो रही है. उनका यह दौरा कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में सेंध लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. सोनिया गांधी रायबरेली से ही सांसद हैं.
LIVE अपडेट
योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी ने तीन साल में यूपी की दिशा और दशा बदल दी है- शाह.
योगी सरकार यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनाएगी- अमित शाह.
देश में 20 सरकारें नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं- अमित शाह.
यूपी में अब कानून का राज कायम है- अमित शाह.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- राहुल गांधी देश में जहां भी जाएंगे, लोग भगवा आतंकवाद पर माफी मांगने को कहेंगे.
रायबरेली के लोगों ने सालों तक कांग्रेस को जिताया है, कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद का आरोप लगाने के लिए यहां के लोगों से माफी मांगनी चाहिए- अमित शाह.
अमित शाह- मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया, राहुल गांधी बताएं कि क्या कांग्रेस हिंदू आतंकवाद कहने पर माफी मांगेगी?
शाह बोले- रायबरेली को हम आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाने की कोशिश करेंगे.
हमारी सरकार में लाखो लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस देने का प्रावधान किया गया- बीजेपी अध्यक्ष शाह.
बीजेपी सरकार ने महिलाओं को गैस कनेक्शन और गरीबों को शौचालय दिए हैं- अमित शाह.
योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का काम किया- अमित शाह.
हमारी सरकार बनने के बाद यूपी के किसानों को अपनी फसल के सही दाम मिले - अमित शाह.
रायबरेली ने आजादी के बाद से परिवारवाद देखा है विकास नहीं, बीजेपी इस इलाके को विकास देगी- अमित शाह.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर रहे हैं रैली को संबोधित.
2019 में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी- सीएम योगी.
बीजेपी के आने के बाद गरीबों का विकास हुआ है- योगी.
योगी ने कहा कि लोया केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की साजिश बेनकाब हो गई है.
यूपी के सीएम योगी कर रहे हैं रैली को संबोधित.
देखिए, रैली में शॉर्ट सर्किट के बाद फैला धुआं-
Raebareli: Smoke seen rising out of a rally of UP CM Yogi Adityanath and BJP President Amit Shah, issue being resolved by the authority. pic.twitter.com/vrZTguqR5w
— ANI UP (@ANINewsUP) April 21, 2018
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, लोगों के बीच एक इलेक्ट्रिक पॉइंट पर हुआ था शॉर्ट सर्किट.
शॉर्ट सर्किट से अफता-तफरी फैलने के बाद महेंद्र नाथ पांडे का भाषण रुका.
शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं फैला, रैली में अफरा-तफरी.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कर रहे हैं रैली को संबोधित.
मंच पर अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता मौजूद.
रायबरेली पहुंचे सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह.
लोकसभा चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह यहां से बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. बीजेपी के रायबरेली प्रभारी हीरो वाजपेयी ने बताया कि अमित शाह की कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में बड़ी जनसभा है. वाजपेयी ने कहा कि यह ऐतिहासिक रैली है. बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय और दोनों उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद हैं. वहीं, अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इससे पहले दिनेश सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
आजतक से विशेष बातचीत में एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस विकास का कोई भी काम करने में विफल रही है. कांग्रेस पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई है, जहां अमेठी और रायबरेली से सिर्फ गांधी परिवार के लिए टिकट दिया जाता है. अगर बीजेपी में देखा जाए, तो प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ से चुनाव जीता था. इसके बाद लखनऊ से दूसरे नेता चुनाव जीते. हालांकि कांग्रेस में अमेठी और रायबरेली से सिर्फ गांधी परिवार को ही टिकट मिलता है.
दिनेश सिंह कहा कि वो और रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के पूरे कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.