scorecardresearch
 

यूपी: बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पर जानलेवा हमला किया गया है. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
Sadhvi Niranjan Jyoti
Sadhvi Niranjan Jyoti

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पर जानलेवा हमला किया गया है. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र की आवास-विकास कॉलोनी में साध्वी को निशाना बनाकर गोली चलाई गई, लेकिन वह उन्हें नहीं लगी. घटना के ब्यौरों का इंतजार है.

बरेली में मिला BJP नेता का शव
हाल के दिनों में बीजेपी नेताओं पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. आज बरेली के बहेड़ी थाना इलाके में भी बीजेपी नेता राकेश रस्तोगी का शव मिला है. उनका शव बहेड़ी हाईवे पर कार में मिला. एक दिन पहले ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई गई थी. पुलिस के मुताबिक, उनकी हत्या चाकुओं से गोदकर की गई है. उनके दोनों हाथ भी बंधे हुए थे. वो बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष थे.

विजय पंडित हत्याकांड पर हुआ था भारी बवाल
इससे पहले यूपी के ग्रेटर नोएडा से सटे दादरी कस्बे में बीजेपी नेता विजय पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आपसी रंजिश को हत्या की वजह बताया है.

Advertisement

इसके बाद मुजफ्फरनगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता ओमवीर की गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी नेता अपने गांव नंगला खेड़ा से मीरापुर जा रहे थे तभी नहर की पटरी पर घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. बचाव करते हुए ओमवीर ने भी अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से बदमाशों पर फायर किया. आमने-सामने की मुठभेड़ में बीजेपी नेता की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement