उत्तर प्रदेश विधान परिषद में आए नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए 'प्रोटेम स्पीकर' की नियुक्ति हो गई. बीजेपी MLC कुंवर मानवेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर चुने गए हैं. जिनका काम विधान परिषद के नए सदस्यों को सदस्यता दिलाना है. रविवार के दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुंवर मानवेन्द्र को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिला दी है. आपको बता दें कि कुंवर मानवेंद्र हाल ही में भाजपा से MLC बने हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि मौजूदा विधान परिषद के स्पीकर रमेश चंद यादव का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो गया है. इस कारण विधान परिषद में स्पीकर का पद खाली है. जिसके स्थान पर अस्थायी तौर पर 'प्रोटेम स्पीकर' की नियुक्ति की गई है ताकि वो नए विधान परिषद सदस्यों को सदस्यता दिला दें. नए विधानपरिषद के सदस्यों की शपथ के बाद विधान परिषद के स्पीकर का भी चुनाव करा लिया जाएगा.
जिन रमेश चंद यादव का कार्यकाल खत्म हुआ है वे समाजवादी पार्टी के नेता हैं. भाजपा चाहती है कि उसके दल का ही कोई आदमी नया स्पीकर बने. गौरतलब है कि योगी सरकार 19 फरवरी के दिन अपना अंतिम बजट पेश कर सकती है. हालांकि बजट के मामले में विधान परिषद का अधिक रोल नहीं होता है क्योंकि धन संबंधी लगभग सारे अधिकार विधानसभा को ही मिले हुए हैं. फिर भी भाजपा की अगली नजर विधान परिषद के अध्यक्ष पद पर अपनी पार्टी के नेता को बिठाने पर है.
संवैधानिक प्रावधान ये है कि अगर विधान परिषद में सभापति और उपसभापति का पद रिक्त होता है तो राज्यपाल सभापति के कार्यों को संपन्न करने के लिए अस्थायी तौर पर किसी सदस्य को नियुक्त कर सकते हैं, जिसे प्रोटेम स्पीकर कहा जाता है. विधान परिषद में इससे पहले 9 बार प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जा चुके हैं.