केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने एक बार फिर राम मंदिर का राग अलापा है. कलराज ने वाराणसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि राम मंदिर हमेशा से नंबर एक चुनावी मुद्दा रहा है.
आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दे को लेकर कलराज ने साफ तौर पर कहा कि विकास कानून व्यवस्था साम्प्रदायिक और सामाजिक सदभाव का मुद्दा होगा. इसके साथ ही राम मंदिर मुद्दा तो हमेशा हमारे लिए पहले नंबर पर रहा है. गौरतलब है कि यूपी के नए बीजेपी प्रभारी केशव प्रसाद ने कहा था कि इस चुनाव में बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ेगी .
कलराज ने कहा कि राम मंदिर मुद्दा नम्बर वन पर रहा है लेकिन राम मंदिर के बारे में पहले कई बार बातें कही जा चुकी हैं इसलिए बार-बार कहना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने फैसला दिया सुप्रीम कोर्ट में स्टे है न्यायालय जल्द से जल्द निर्णय दे यही अपेक्षा है.
सूखे से निपटने के लिए बने रणनीति
कई राज्यों में सूखा पड़ने की बात पर कलराज ने कहा कि वास्तव में राज्यों को सूखा की स्थिति में आकलन करते हुए लोगों को आगाह करना चाहिए और उसके निपटने की स्थिति के लिए प्लान बनाकर चलना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य है चाहे उत्तर प्रदेश हो या फिर कोई और ऐसी समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी कुछ जगहों पर हुयी है लोग कर भी रहे हैं.