अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने अयोध्या फैसले को लेकर बयान दिया है कि अगर मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर करेगा तो हम मथुरा-काशी का रुख कर लेंगे.
अयोध्या के कारसेवक पुरम में राम मंदिर की तरफ से कानूनी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में पहुंचे विनय कटियार ने आजतक से बातचीत में कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर किया गया तो वे मथुरा और काशी की ओर बढ़ जाएंगे.
इसके अलावा कार्यक्रम में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने विहिप के अयोध्या के बाद अगले प्लान पर बात करते हुए कहा, 'एक बार राम मंदिर के कंगूरे के क्षत्रप लग जाने दीजिए उसके बाद जो युवा तरुणाई होगी वह आगे का फैसला करेगी.'
बता दें कि अयोध्या मामले में रामलला विराजमान की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों के दल को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सम्मानित किया है. अयोध्या के कारसेवक पुरम में राम मंदिर मामले से जुड़े अधिवक्ताओं के अलावा कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
गौरतलब है कि अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आने के बाद वहां राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मंदिर निर्माण को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है और अलग-अलग मांग रखी जा रही है.
वर्षों से ये मामला सुप्रीम कोर्ट में था और इसी महीने की शुरुआत में सर्वोच्च अदालत ने इस मामले पर अंतिम फैसला सुनाया है. जिसके तहत विवादित राम-जन्मभूमि की जमीन को रामलला को दिया गया, जबकि अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को देने के आदेश दिए.