scorecardresearch
 

UP: गणेश पूजा करने से चर्चा में आईं BJP नेता रूबी खान, कहा- 'धमकियां मिल रहीं लेकिन डरूंगी नहीं'

अलीगढ़ में बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान ने गणेश चतुर्थी पर अपने घर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. इसके बाद वह मौलानाओं के निशाने पर आ गई हैं. रूबी खान ने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. लेकिन वह डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह विधि-विधान से पूजा कर रही हैं औऱ पूरी लगन से विसर्जन भी करेंगी.

Advertisement
X
गणेशजी की पूजा करतीं बीजेपी नेता रूबी खान
गणेशजी की पूजा करतीं बीजेपी नेता रूबी खान

अलीगढ़ में बीजेपी की महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. वजह ये है कि उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. इसके बाद मौलानाओं ने विरोध जताया है. वहीं, रूबी आसिफ खान का कहना है कि मौलानाओं ने पहले भी उनके विरोध में पोस्टर लगवाए हैं और फिर से वह विरोध कर रहे हैं, लेकिन वह इससे डरने वाली नहीं हैं. उनका मानना है कि ईश्वर एक है.

रूबी आसिफ खान ने बताया कि मैंने 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की अपने घर में 7 दिनों के लिए स्थापना की थी. मैं पूरे विधि-विधान से 7 दिन बाद गणेश जी को विसर्जन के लिए लेकर जाऊंगी. मैंने पहले भी अपने घर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की थी, जब अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नींव रखी थी, लेकिन उस समय भी कुछ लोगों ने विरोध करते हुए फतवे जारी किए थे. मेरे पोस्टर लगवा दिए थे.

रूबी आसिफ खान ने कहा कि अभी भी इन लोगों ने पहले जैसा रवैया अपना लिया है. अभी मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं. ना ही मैं डरूंगी. मैं पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश का विसर्जन करूंगी. मेरा पूरा परिवार और मेरे पति साथ हैं. आसपास के लोग भी मेरे साथ हैं. लेकिन कुछ कट्टरपंथी मेरे विरोध में खड़े हुए हैं. 

Advertisement

वहीं, रूबी आसिफ खान के पति आसिफ खान ने बताया कि मेरी पत्नी ने विधि-विधान के साथ 7 दिन के लिए घर में गणेश जी की स्थापना की है. 7 दिन बाद धूमधाम के साथ विसर्जन करने जाएंगी. हालांकि उनको मौलाना से धमकियां मिल रही हैं, फतवे जारी किए जा रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. जो हमने काम किया है, वह ऊपर वाले के लिए किया है. हमारा मानना है कि भगवान-अल्लाह एक है. पहले भी जब अयोध्या में पीएम मोदी ने राममंदिर की नींव रखी थी, तब भी मेरी पत्नी ने मिठाई बंटवाई थी. घर पर श्री राम दरबार लगाकर पूजा अर्चना की थी. इसके बाद मेरी पत्नी के पूजा करते हुए शहर में पोस्टर लगवाए गए कि यह रूबी आसिफ खान हिंदू बन गई है. तब कहा गया था कि इसके परिवार को इस्लाम से खारिज कर दो. लेकिन हम बिल्कुल नहीं डरेंगे. हम जानते हैं कि मौत तो एक ही बार आनी है. हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी बनकर रहेंगे.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement