भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने राज्य की समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रही है. भाजपा ने कहा कि सपा का झंडा पूरे प्रदेश में अराजकता का परचम बनकर लहरा रहा है.
भाजपा प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, 'साइकिल वाला झंडा पूरे प्रदेश में अराजकता का परचम बनकर लहर रहा है. कार्यकर्ताओं के बाद अब सत्तारूढ़ दल के विधायक भी इंसाफ मांगने गए लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं'.
पाठक ने कहा कि अलीगढ़ में प्राथमिक शिक्षक संघ के लोगों के साथ विधायक की बदसलूकी गहरी चिंता का विषय है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब कानून तोड़ने वालों की आवभगत कानून के रखवाले ही करेंगे तो सपाइयों के हौसले तो बुलंद होंगे ही.
उन्होंने कहा कि राज्य का पुलिस तंत्र सपाइयों को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रहा है. पुलिस प्रशासन पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर तैनाती और उसकी जुगत में लगे शीर्ष अधिकारी संगीन मामलों में भी सपा नेताओं के हुक्म का इंतजार करते हैं.
पाठक ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि अराजक हो रहे सपाइयों को नियंत्रित करने के लिए वह पुलिस तंत्र को कठोर दिशा-निर्देश जारी करें.