scorecardresearch
 

राम के भरोसे यूपी चुनाव में बीजेपी लेकिन अयोध्या में ही खिसकी हुई है जमीन

यूपी चुनाव नजदीक आते ही राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है. केंद्र सरकार अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनाने की योजना बना रही है तो यूपी सरकार ने सरयू किनारे रामलीला पार्क बनाने का ऐलान कर दिया है. वैसे देखा जाए तो चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी को राम और अयोध्या की याद आने लगती है. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के घोषणापत्र में राम मंदिर का जिक्र था. लेकिन चुनाव बीतने के साथ ही राम मंदिर का मसला जैसे गुम सा हो गया.

Advertisement
X
राम मंदिर पर राजनीति शुरू
राम मंदिर पर राजनीति शुरू

यूपी चुनाव नजदीक आते ही राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है. केंद्र सरकार अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनाने की योजना बना रही है तो यूपी सरकार ने सरयू किनारे रामलीला पार्क बनाने का ऐलान कर दिया है. वैसे देखा जाए तो चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी को राम और अयोध्या की याद आने लगती है. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के घोषणापत्र में राम मंदिर का जिक्र था. लेकिन चुनाव बीतने के साथ ही राम मंदिर का मसला जैसे गुम सा हो गया.

वैसे पिछले कुछ चुनावों पर नजर डालें तो साफ हो जाता है कि राम मंदिर निर्माण का मसला यूपी चुनाव में अब प्रासंगिक नहीं रह गया है. राम मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे लाल कृष्ण आडवाणी जब 2009 आम चुनाव में पीएम उम्मीदवार बने थे तो यूपी में बीजेपी को महज 10 सीटें नसीब हो पाई थीं. 2012 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर पहली बार समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया जबकि इस सीट पर 1991 से बीजेपी का ही उम्मीदवार जीतता आ रहा था. यह इस बात का संकेत था कि अगर बीजेपी केवल राम मंदिर का मसला उठाए तो यूपी क्या, अयोध्या में भी नहीं जीत सकती.

Advertisement

साल 2012 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के 224 विधायक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रही बहुजन समाज पार्टी के 80 और भारतीय जनता पार्टी के 47 विधायक हैं. जहां तक अयोध्या सीट का सवाल है तो यहां से समाजवादी पार्टी के तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय ने पिछली बार चुनाव जीता था. पवन पांडेय को दशकों से बीजेपी का गढ़ माने जानी वाली सीट पर जीत का इनाम भी मिला जब सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें मंत्री बनाया.

वैसे अयोध्या यूपी के फैजाबाद जिले में पड़ता है. इस जिले में अयोध्या के अलावा बीकापुर और गोसाईंगंज विधानसभा सीटें हैं. अयोध्या से सटी बीकापुर विधानसभा सीट पर 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मित्रसेन यादव विजयी रहे थे. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को हराया था. बीते साल उनके निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने मित्रसेन यादव के बेटे को टिकट दिया जो विजयी रहे.

अयोध्या से सटी गोसाईंगंज विधानसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी का कब्जा है. बीते चुनाव में यहां से अभय सिंह विजयी रहे थे. अभय सिंह ने बीएसपी के इंद्र प्रताप को हराया था. इसके अलावा मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद, हैदरगढ़ सीट से सपा के राम मगन, कटेहरी सीट से समाजवादी पार्टी के शंख लाल मांझी, टांडा से सपा के अजीमुल्ला हक पहलवान, आलापुर से सपा के भीम प्रसाद सोनकर, जलालपुर से सपा के शेर बहादुर, अकबरपुर से सपा के राममूर्ति वर्मा विधायक हैं.

Advertisement

अयोध्या के आसपास केवल एक सीट ऐसी है जहां बीजेपी का कब्जा है. रुदौली सीट पर 2012 चुनाव में बीजेपी के रामचंद्र यादव विजयी रहे थे. हालांकि यहां दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्बास अली ज़ैदी से बीजेपी उम्मीदवार की जीत का फासला भी बहुत ज्यादा नहीं रहा था. रामचंद्र यादव महज 941 वोट से विजयी हुए थे.

अयोध्या के आसपास पड़ने वाले दरियाबाद सीट पर भी समाजवादी पार्टी का कब्जा है. पिछले चुनाव में यहां से सपा के राजीव कुमार सिंह विजयी रहे थे. वहीं, ज़ैदपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के रामगोपाल विजयी रहे थे. बाराबंकी सीट पर सपा के धर्मराज और रामनगर सीट पर सपा के अरविंद कुमार सिंह विजयी रहे थे.

2007 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो अयोध्या छोड़कर आसपास की तकरीबन सभी सीटों से बीजेपी नदारद थी. अयोध्या सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह जीते थे लेकिन टांडा, बीकापुर, मिल्कीपुर, अकबरपुर, कटेहरी, रामनगर पर बीएसपी जबकि रुदौली, दरियाबाद, हैदरगढ़ सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
Advertisement